इस दिन खेला जाएगा IPL फाइनल, इन 2 मैदानों पर खेले जा सकते हैं प्लेऑफ मैच

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अब तक तीन मुकाबले खेले भी जा चुके हैं। लोकसभा चुनाव के कारण शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी हुआ है। ऐसे में फैन्स को बाकी मैचों के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है। बीसीसीआई आईपीएल 2024 के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे चुका है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।

इन दो मैदानों पर हो सकते हैं प्लेऑफ मैच

उधर IPL 2024 के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा सकता है। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा क्वालिफायर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

बता दें कि लीग स्टेज में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर के विजेता के बीच क्वालिफायर-2 मैच का आयोजन होगा। फिर क्वालिफायर-1 और 2 के विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, \’आईपीएल संचालन परिषद ने पिछले साल के गत चैम्पियन (चेन्नई सुपर किंग्स) के घरेलू मैदान पर शुरुआती मैच और फाइनल आयोजित करने की परंपरा का पालन किया है।\’ पिछले आईपीएल सीजन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरुआती मैच और फाइनल खेला गया था क्योंकि आईपीएल 2022 के सीजन में गुजरात टाइटन्स चैम्पियन बनी थी।

IPL के प्लेऑफ मैचों के संभावित वेन्यू

फाइनल (26 मई): एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
क्वालिफायर 1: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
एलिमिनेटर: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
क्वालिफायर 2: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

IPL 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई (चेन्नई छह विकेट से जीता)

2.पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, चंडीगढ़, (पंजाब 4 विकेट से जीता)

3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता, (कोलकाता 4 रन से जीता)

4. राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, जयपुर, दोपहर 3.30 बजे

5. गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे

6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

7. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 26 मार्च, चेन्नई, शाम 7.30 बजे

8. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे

9. राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च, जयपुर, शाम 7.30 बजे

10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

11. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 30 मार्च, लखनऊ, शाम 7.30 बजे

12. गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे

13. दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च, वाइजैग, शाम 7.30 बजे

14. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल, मुंबई, शाम 7.30 बजे

IPL 2024: RCB ने टीम के नाम में किया बदलाव, ‘बैंगलोर’ की जगह किया ये

15. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2 अप्रैल, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

16. दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 3 अप्रैल, वाइजैग, शाम 7.30 बजे

17. गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, 4 अप्रैल, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे

18. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अप्रैल, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे

19. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 अप्रैल, जयपुर, शाम 7.30 बजे

20. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल, मुंबई, दोपहर 3.30 बजे

21. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 7 अप्रैल, लखनऊ, शाम 7.30 बजे

VishwaJagran News